हमीरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 194 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के आदेश से शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 194 पेटियां जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में तस्करी की शराब भरी है। कंटेनर पुर से हमीरगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना पर एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन व डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय जाब्ता तख्तपुरा सरहद में पहुंच कर चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित होटल ग्रीन प्लाजा के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान सूचना के मुताबिक आये एक कंटेनर को पुलिस ने रोका। कंटेनर को चेक करने पर उसमें प्लास्टिक दानों से भरे प्लास्टिक कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब की 194 पेटियां मिली, जिन्हें पुलिस ने कंटेनर सहित जब्त कर चालकआलापुर मेव, पोस्टपालपुर निवासी खालीद 23 पुत्र ईदरीश मेव मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने पंजाब निर्मित यह शराब पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाना कबूल किया है। पुलिस इस मामले में आरोपित से पूछताछ कर तस्करी में लिप्त शराब माफियाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई नरपत सिंह, महेंद्र सिंह, विसंबर दयाल, नेतराम, हीरालाल, फकीर चंद, बलवीर सिंह, मुकेश, जयप्रकाश, श्रवण कुमार ने अंजाम दिया।