भीलवाड़ा पुलिस का बढ़ा मान,: एएसपी पारसमल जैन को मिला केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक 2025
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ । जिले ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारसमल जैन को जांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक २०२५ से सम्मानित किया गया है।
जांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
एएसपी पारसमल जैन को यह सम्मान उनकी जांच क्षमता और पेशेवर दक्षता के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में कई संवेदनशील मामलों की सफलतापूर्वक जांच की गई, जिससे अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिली।
राजस्थान के पांच अधिकारियों को मिला सम्मान
देशभर में वर्ष २०२५ के लिए कुल १,४६६ पुलिसकर्मियों को यह प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया गया है। राजस्थान से एएसपी पारसमल जैन के साथ एएसपी हरीप्रसाद, सर्किल ऑफिसर पंकज यादव, सब इंस्पेक्टर राजेशकुमार सोनी और देवीलाल खटीक को भी यह सम्मान मिला है।
पुलिस महानिदेशक ने दी बधाई
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने सम्मानित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य पुलिस के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी पूरे बल के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
विशेष अभियानों और फोरेंसिक कार्यों में दिया जाता है यह पदक
केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक सुरक्षा बलों के विशेष अभियान, जांच, आसूचना, और फोरेंसिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को दिया जाता है। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पुलिस सेवा की प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रतीक भी है।
भीलवाड़ा के लोगों ने एएसपी पारसमल जैन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
