खड़े ट्रक में घुसी थार, 4 युवक घायल, सांवरियाजी के दर्शन कर लौट रहे थे जयपुर

By :  prem kumar
Update: 2024-07-03 09:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सांवरियाजी के दर्शन कर जयपुर लौट रहे चार युवक सडक़ हादसे में चोटिल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, इनकी थार जीप, बाइपास पर पांसल के नजदीक खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के कारण अभी सामने नहीं आये हैं, लेकिन माना जा रहा है कि हादसा नींद की झपकी आने से हो सकता है।

पुर पुलिस स्टेशन के हैडकांस्टेबल पीरुलाल ने बीएचएन को बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भीलवाड़ा बाइपास स्थित पांसल गांव के नजदीक एक थार जीप खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कि जीप का अगला हिस्सा पिचक गया और जीप में सवार सभी चार युवक घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस टीम भी वहां पहुंची। सभी घायलों को थार से निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इन घायलों में टोंक जिले के चांदसेन निवासी अभिषेक पुत्र भागचंद मीणा, कुरथल निवासी शक्तिसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत, फागी, जयपुर निवासी महेश पुत्र छीतर सैनी व गुढ़ागौड़ जी, झुंझुुनूं निवासी उम्मेद पुत्र ताराचंद जाट शामिल हैं। घायल युवकों ने पुलिस को बताया कि वे, सांवरियाजी के दर्शन करने के बाद थार जीप से जयपुर के लिए निकले थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी। 

Similar News