दिल्ली-NCR के बाद भूकंप के तेज झटकों से हिला बिहार, लोगों में मची दहशत; घरों से बाहर निकले

Update: 2025-02-17 03:02 GMT

दिल्ली-एनसीआर में सुबह आए भूकंप के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के सिवान में आज सुबह 08:02 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही



दिल्ली-एनसीआर में सोमवार अल सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तेज झटकों के बाद सो रहे लोग अपने घरों के बाहर भागे। जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 5.37 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड थी।

भूकंप के बाद डरे हुए लोग बहुत देर तक अपने घरों के बाहर ही खड़े रहे। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था, इसलिए 4.0 तीव्रता के बाद भी यहां बहुत तेज झटके महसूस हुए। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है।

पर रखा जाता है। झटके के पीछे तीव्र झटकों की एक वजह यह थी कि भूकंप का केंद्र काफी ऊपर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किमी नीचे था। घनी आबादी और कम गहराई में केंद्र होने की वजह से झटके तेज थे।

दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र IV में रखा जाता है। इस वजह से मध्यम से शक्तिशाली भूकंप का खतरा यहां हमेशा बना रहता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विषेशज्ञों का मानना है कि उंची इमारतें अपनी डिजाइन की वजह से तेज हिलती हैं। इससे भी कंपन बढ़ता है। दिल्ली सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर पड़ता है। इस वजह से यहां भूकंप अधिक आते हैं।

पीएम ने की शांति की अपील

दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने और संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने की अपील। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

Similar News