सरसों की ओट में सिजारे के खेत में की जा रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने जब्त किये 4425 पौधे, सिजारी गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के माधोपुरा गांव की सरहद में स्थित सिजारे के खेत में सरसों की फसल की ओट में अफीम की अवैध खेती का शंभुगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुये 4425 पौधे जब्त कर सिजारी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की अग्रिम जांच रायला थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
शंभुगढ़ पुलिस ने बताया कि माधोपुरा निवासी छीतर पुत्र हजारी भील ने परमेश्वरी गुर्जर का खेत सिजारे ले रखा था। जहां छीतर ने सरसों की फसल उगा रखी थी। इस फसल के बीच छीतर ने अफीम के पौधे भी लगा लिये। इस अवैध खेती की सूचना पर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय ने मय जाब्ता उक्त खेत पर दबिश दी, जहां सरसों के बीच अफीम के अवैध पौधे मिले। पुलिस ने अफीम के पौधों को कटवा कर जब्त कर लिया। इन पौधों की संख्या 4425 बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में खेत के सिजारी छीतर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की अग्रिम जांच रायला थाना प्रभारी को सौंपी गई है।