पटना।
रविवार देर रात पटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10), बेटी रूकशार (12) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 9:45 बजे परिवार रोज की तरह खाना खाकर सोने गया था। तभी अचानक जोरदार धमाके की आवाज के साथ मकान की छत गिर पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर परिवार को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक सभी की जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया गया। बताया जा रहा है कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत करीब 15 साल पहले बना था और उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी।गांव में इस हादसे से शोक की लहर