जहाजपुर प्रकरण- राजकार्य में बाधा पहुंचाने व पत्थरबाजी के आरोप में आठ गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-20 14:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में पिछले दिनों बेवाण निकाले जाने के दौरान पुलिस को धमकाकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर पत्थर फैंकने के मामले में आठ आरोपितों को डीएसपी जहाजपुर ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस पत्थरबाजी में एक थानेदार व दो कांस्टेबल चोटिल हुये थे।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम की रिपोर्ट पर केस दर्ज हुआ था। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जलझुलनी एकादशी पर हिंदू समाज के लोग किले से बेवाण लेने जा रहे थे। तब हिंदू समाज के लोग किले से बेवाण लेकर जामा मस्जिद के पास जयकारे लगाते हुये आ रहे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग एक राय होकर हिन्दु समाज के लोगों से उलझकर साम्प्रदायिक माहोल खराब करने लगे। इस पर थाना प्रभारी नरपत राम व उपस्थित पुलिस जाप्ता ने समझाईस कर रोका तो ये आरोपित, पुलिस जाप्ता को राजकार्य करने से भयोपरत करते हुये धमकाने लगे व जामा मस्जिद की छत के उपर से पत्थर फेंकने लगे जिससे लोगों में भगदड मच गई। मस्जिद के उपर से फेंके पत्थरों से थानेदार भंवर लाल, कांस्टेबल कमलेश कुमार, मुकेश को चोटे आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। प्रकरण की जांच डीएसपी अजीत मेघवंशी ने करते हुये आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

दानिश तंवर देशवाली पुत्र शरीफ मोहम्मद देशवाली निवासी गाजी नगरी, हसन हुसैन उर्फ मोहसीन पुत्र इकराम हुसैन पठान हरिजन मोहल्ला वार्ड नम्बर 6 जहाजपुर, सद्दाम मोहम्मद नेब पुत्र सद्दीक मोहम्मद देशवाली आरा मशीन देवली रोड वार्ड नम्बर 2 जहाजपुर, अहमद हुसैन देशवाली पुत्र अब्दुल गफ्फार देशवाली बड़ का चौक वार्ड न. 5 जहाजपुर, सद्दाम हुसैन देशवाली पुत्र अब्दुल कदीर जामा मस्जिद के पास जहाजपुर, सद्दाम हुसैन चौहान पुत्र सलीम मोहम्मद देशवाली किले का रास्ता जहाजपुर, समीर शाह फकीर पुत्र अजीज मोहम्मद फकीर जहाजपुर हाल गडडा पहाडिया टोंक ,रसीद मोहम्मद नेब उर्फ सेठिया पुत्र गफूर खॉ देशवाली निवासी बिन्दी गेट के बाहर देवली मार्ग जहाजपुर।  

Similar News