प्रशांत मेवाड़ा पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष निर्वाचित, सहकारिता मंत्री दक ने की घोषणा
भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संगठन पर्व बैठक में राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जिला सहप्रभारी एवं उदयपुर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए पुनः वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक जब्बरसिंह सांखला, उदयलाल भडाना, लादूलाल पीतलिया, अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, बालूराम चौधरी, महापौर राकेश पाठक, संगठन पर्व सहसंयोजक एलएन डाड, कल्पेश चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक लालाराम बैरवा ने भी बैठक के बाद कार्यालय पहुंच जिलाध्यक्ष मेवाड़ा को बधाई दी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने संगठन पर्व बैठक को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा जिले को प्रदेश का श्रेष्ठ जिला करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन में भी भीलवाड़ा का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में सदैव कार्यकर्ता और उसके कार्य का सम्मान होता है। यही कारण है कि चाय बेचने वाले को देश के प्रधानमंत्री और छठी पंक्ति में बैठने वाले को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी देख रहे हैं। भाजपा में व्यक्तिगत हित की जगह सामूहिक हित को सर्वोपरि रखा जाता है। जिला सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन पर्व भाजपा की एक स्वस्थ परंपरा है, जिसमें भाजपा का हर एक कार्यकर्ता विश्वास जताता है और संगठन के निर्णय को स्वीकार करता है। उन्होंने सभी से निर्वाचित जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए जुटने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। इससे पूर्व प्रारंभ में सहकारिता मंत्री गौतम दक का जिला कार्यालय आगमन कर कार्यकर्ताओं ने भावभीना स्वागत किया।
दावेदारों और जनप्रतिनिधियों से की गई रायशुमारी
संगठन पर्व बैठक एवं जिलाध्यक्ष निर्वाचन के लिए भीलवाड़ा पहुंचे सहकारिता मंत्री गौतम दक एवं जिला सह प्रभारी गजपाल सिंह ने जिलाध्यक्ष के दावेदारों से पहले वन टू वन और फिर सामूहिक चर्चा की। इसी प्रकार वहां उपस्थित जिले के विधायकों, पूर्व विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और अनुपस्थित विधायकों से फोन के माध्यम से रायशुमारी की गई। सभी ने संगठन द्वारा किए जाने वाले निर्णय को स्वीकार करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद मेवाड़ा को कंधों पर उठा मनाया जश्न
सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जैसे ही मंच से जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रशांत मेवाड़ा के नाम की घोषणा की, पूरा सभागार नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सर्वप्रथम सहकारिता मंत्री गौतम दक और गजपाल सिंह राठौड़ ने मेवाड़ा को साफा पहनाकर बधाई दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मंच पर पहुंच मेवाड़ा को कंधों पर उठा लिया और फिर अपने चहेते जिलाध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
मेवाड़ा ने टंकी के बालाजी और फिर सांवलिया जी पहुंच किए दर्शन
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने निर्वाचन के बाद जिला कार्यालय के सामने स्थित टंकी के बालाजी पहुंच दर्शन किए। इसमें बाद उन्होंने चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, रामचंद्र सेन, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, छैलबिहारी जोशी, सुखलाल गुर्जर, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, रेखा अजमेरा, अमरसिंह चौहान, राधा देवी बलाई, अमित सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, शिवांगी कानावत, नंदलाल गुर्जर, राजासाध वैष्णव, हितेंद्र राजौरा, मुकेश चेचाणी, रितुशेखर शर्मा, सज्जन सुथार, पंकज प्रजापत, पीयूष सोनी, नागेन्द्र सिंह, मनीष जांगिड़, सीपी जोशी, अवधेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।