भीलवाड़ा बीएचएन। शक्करगढ़ थाना इलाके में पिकअप वाहन की टक्कर से प्रौढ़, जबकि बदनौर थाना इलाके में महिला की खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
्रशक्करगढ़ थाने के दीवान सियाराम ने बताया कि शक्करगढ़ निवासी अंजनी कुमार 50 पुत्र पुष्कर राज शर्मा सोमवार दोपहर बालाजी मंदिर जा रहे थे। इस बीच, जोजर चौराहे पर डीजे लगे पिकअप वाहन ने अंजनी को चपेट में ले लिया। हादसे में वे, गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी ले जाने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंजनी का शव परिजनों को सौंप दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना बदनौर थाना इलाके में हुई। एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ओज्याणा निवासी पूनी 38 पत्नी प्रभुसिंह रावत खेत पर कृषि कार्य कर रही थी, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।