भीलवाड़ा जिला अस्पताल को मिलेगा एक और प्रवेशद्वार, जल्द शुरू होगी नई बिल्डिंग, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Update: 2025-10-30 09:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में मरीजों के इलाज और सुविधा को नई दिशा मिलने जा रही है। अस्पताल परिसर में तैयार नवनिर्मित भवन का शुभारंभ जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस भवन के शुरू होने से अस्पताल की क्षमता और सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं, जिससे उपचार प्रक्रिया सुचारू और सुविधाजनक बन सके।

ओपीडी में नहीं लगेंगी लंबी लाइनें

विधायक कोठारी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी पर रोजाना लगने वाली लंबी लाइनों से मरीजों को राहत दिलाने के लिए दो नए काउंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही मेडिसिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी बदलने की योजना है। नई व्यवस्था के तहत डॉक्टर के कक्ष के बाहर ही मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, ताकि समय की बचत हो और भीड़ कम हो।

रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति

अस्पताल में न्यूरो सर्जन, फिजिशियन और रेडियोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री से चर्चा हो चुकी है। विधायक ने बताया कि नई बिल्डिंग का फर्नीचर और शिफ्टिंग कार्य डीएमएफटी फंड से स्वीकृत किया गया है। इसके बाद भवन को मरीजों की सुविधा के लिए खोला जाएगा।

मरीजों के लिए खुलेगा नया प्रवेशद्वार

विधायक ने कहा कि नेहरू रोड और बस स्टैंड से आने वाली एंबुलेंस को अक्सर ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए माणिक्य नगर मार्ग की ओर से अस्पताल में एक नया गेट बनाया जाएगा, ताकि एंबुलेंस को सीधे प्रवेश मिल सके और आपातकालीन मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके।

अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइनें

अस्पताल परिसर से गुजर रही बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे न केवल जगह खाली होगी बल्कि परिसर का सौंदर्यकरण भी बेहतर होगा। इस कार्य को नगर विकास न्यास के माध्यम से करवाया जाएगा। साथ ही माणिक्य नगर रोड पर लगे डीजी सेट और ट्रांसफार्मर को भी स्थानांतरित करने की योजना है।

अस्पताल परिसर में सडक़ और ड्रेनेज सिस्टम का विकास

कोठारी ने बताया कि अस्पताल परिसर में सीसी रोड निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। सडक़ निर्माण के साथ ड्रेनेज सिस्टम भी जोड़ा जा रहा है, ताकि बारिश या अन्य मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या न हो। पुराने शौचालय हटाए जाएंगे।

निरीक्षण में दिए दिशा-निर्देश

विधायक कोठारी ने गुरुवार को अस्पताल का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे।

यह कदम न केवल भीलवाड़ा के मरीजों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि जिले के स्वास्थ्य ढांचे को भी नई मजबूती प्रदान करेगा।

Similar News