डीएसपी ने सहेली के घर से चुराए दो लाख रुपए और मोबाइल , सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख को हिला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये और मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद डीएसपी फरार हैं, जबकि पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई डीएसपी
जानकारी के अनुसार, डीएसपी कल्पना रघुवंशी अपनी सहेली प्रमिला के घर पहुंचीं थीं। कुछ समय बाद सहेली को घर से दो लाख रुपये और मोबाइल फोन गायब मिले। शक होने पर जब प्रमिला ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें डीएसपी को कमरे में जाते और बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मोबाइल लौटाया, पैसे नहीं दिए
शिकायत के बाद डीएसपी ने मोबाइल तो लौटा दिया, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। प्रमिला का आरोप है कि जब उसने पैसे लौटाने को कहा तो कल्पना ने धमकी दी और उसका पीछा भी किया। दोनों के बीच करीब छह साल से दोस्ती थी, लेकिन इस घटना ने रिश्ते को तोड़ दिया।
डीएसपी अंडरग्राउंड, क्वार्टर पर ताला
जहांगीराबाद थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह राठौर ने बताया कि जांच के दौरान डीएसपी का सरकारी क्वार्टर लॉक मिला। विभागीय नोटिस भी तामील नहीं हो सका। पुलिस ने डीएसपी के गृह जिले खंडवा में भी टीम भेजी है।
पीएचक्यू ने की कार्रवाई शुरू
पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। पीएचक्यू ने नोटिस जारी किया है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि कानून व्यवस्था की गंभीरता पर भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
