भीलवाड़ा में सर्द हवाओं में भी थमे नहीं कदम, ‘रन फॉर यूनिटी’ में दिखी देशभक्ति की उमंग

Update: 2025-10-31 05:08 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)।बारिश की बूंदों और सर्द हवाओं के बीच शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा एकता और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलेभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन से शुरू हुआ, जहां जिला कलेक्टर जसमीत संधू, एसपी धर्मेंद्र सिंह और विधायक अशोक कोठारी ने हरी   हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।


सैकड़ों प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ पुलिस लाइन से दौड़ शुरू की, जो ओवरब्रिज, मुखर्जी उद्यान होते हुए कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई। बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद प्रतिभागियों के कदम थमे नहीं। सभी ने एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम स्थल पर लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक अशोक कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”

कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, छात्र और आम नागरिकों ने भाग लिया और देश की अखंडता व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। पूरा माहौल उत्साह, देशभक्ति और एकता के जोश से सराबोर रहा।

शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर राजस्थान सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को एकता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार “रन फॉर यूनिटी“ कार्यक्रम के आयोजन का आरम्भ प्रातः 8 बजे पुलिस लाइंस से हुआ।

इस कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन किया गया जो पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाने के पश्चात शुरू हुई। ओवर ब्रिज, अजमेर चौराहा, गायत्री आश्रम, सीमाराम जी की बावड़ी, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट से होकर पुलिस कंट्रोल रूम तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य एकता दिवस के अवसर पर लोगों को एकजुट करना और देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था जो कि मैराथन में स्पष्ट रूप से नजर आया ।कंट्रोल रूम के बाहर सरदार पटेल के जीवन को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। इससे पहले पुलिस लाइन ग्राउंड में SP धर्मेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

मैराथन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एकता दिवस की शपथ दिलाई।


आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

 


इस दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी , जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू , जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाडा, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, एडिशनल एसपी  पारस जैन, उपखंड अधिकारी  अक्षत कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Similar News