भीलवाड़ा BHN. जिले में नेशनल हाईवे-48 पर शुक्रवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शाहपुरा तिराहे के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
सुबह चार बजे हुआ हादसा
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र धाबाई ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुई। सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस और मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान बिहार के मतया खास निवासी ललन प्रसाद (40) पुत्र कपिल प्रसाद के रूप में हुई है।
तेज रोशनी में नहीं दिखा खड़ा ट्रक
पुलिस के अनुसार ललन प्रसाद ट्रक लेकर चित्तौड़गढ़ से अजमेर की ओर जा रहा था। शाहपुरा तिराहे के पास टायर फैक्ट्री के समीप पहले से खड़ा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। बताया गया कि सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी के कारण चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार ट्रक जाकर उसमें भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया, परिजनों को सूचना
हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस ने यातायात करवाया सुचारु
पुलिस ने दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से सिक्सलेन से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं, जिन्हें बाद में नियंत्रित कर दिया गया।
