भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शाहपुरा थाने के रहड़ गांव के नजदीक रविवार शाम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति उछल कर टायर तले जा गिरा, जिसकी कुचलने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गये, जिनका शाहपुरा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
शाहपुरा थाने के एएसआई सोराज ने बताया कि रहड़ निवासी बन्नालाल 45 पुत्र लक्ष्मण माली, हीरालाल 61 पुत्र कल्याण माली व भैंरूलाल 60 पुत्र छोगा माली रविवार शाम बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान गांव के नजदीक ही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बन्नालाल उछल कर टायर तले जा गिरा, जबकि दो अन्य सडक़ किनारे गिर गये। हादसे में बन्नालाल की ट्रक के टायर से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हीरालाल व भैंरूलाल घायल हो गये। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया। घायलों को शाहपुरा अस्पताल भिजवा दिया। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर लिया है।