घर के बाहर बैठे 80 साल के बुजुर्ग पर बैल ने किया हमला, मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-07-27 14:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। घर के बाहर बैठे 80 साल के एक बुजुर्ग पर बैल ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

शंभुगढ़ थाने के दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि आकड़सादा निवासी खेमाराम 80 पुत्र नंदाराम गुर्जर शनिवार सुबह घर के बाहर बैठा था। इस दौरान एक महिला, बैल व भैसों को ले जा रही थी। इनमें से एक बैल ने खेमाराम पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खेमाराम को परिजन तत्काल पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल ले गये, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Similar News