7.0 तीव्रता के भूकंप से कांपा अमेरिका का अलास्का, कनाडा में भी महसूस हुए झटके
अलास्का। अमेरिका के अलास्का और कनाडा की सीमा के पास शनिवार को जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.0 मापी गई है। अचानक आए तेज झटकों से लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। दोनों देशों के तटीय इलाकों में भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई गई थी, हालांकि अभी तक किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
अलास्का और कनाडा के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र दोनों देशों की सीमा के पास युकोन क्षेत्र में रहा। अच्छी बात यह रही कि तेज झटकों के बावजूद किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
कहां आया भूकंप?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप अलास्का के जूनो से लगभग 230 मील (370 किमी) उत्तर-पश्चिम और कनाडा के व्हाइटहॉर्स से 155 मील (250 किमी) दूरी पर रिकॉर्ड किया गया।
व्हाइटहॉर्स की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सार्जेंट कैलिस्टा मैकलियोड ने बताया कि भूकंप के तुरंत बाद 911 पर लगातार कॉल आने लगे। झटके इतने तेज थे कि क्षेत्र के लगभग सभी लोगों ने इन्हें महसूस किया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं।अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।