90 लाख रूपये की बड़ी चोरी का खुलासा, रिश्तेदार महिला सहित 4 गिरफ्तार, चोरी के पैसों से खरीदी कार व 82 लाख रुपये बरामद

By :  prem kumar
Update: 2024-06-25 15:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के नजदीकी हरणीकलां गांव के एक मकान में हुई 90 लाखरुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुये गृहस्वामी की रिश्तेदार महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से 82 लाख रुपये नकदी व चोरी के डेढ़ लाख रुपये से खरीदी कार के साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 15 जून 2024 को हरणीकलां निवासी बक्षुलाल जाट पुत्र स्व0 उंकार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि तीन माह पहले हजारी खेड़ा में अपनी खातेदारी जमीन कोठारी को बैची थी। इस जमीन के सौदे से उसे एक करोड़ रुपये मिले। जाट ने यह राशि अपने घर में स्थित लॉकर में रख दी थी। जाट, परिवार को जब भी रुपयों की आवश्यकता होती, इसी लॉकर से राशि निकाल कर देते थे। लॉकर की चॉबी जाट की पत्नी सायर देवी के पास रहती थी। दो जून को जाट ने लॉकर से नौ लाख, पचास हजार रुपये निकाले थे, तब राशि सुरक्षित थी। इसके बाद 11 जून को जाट ने जब लॉकर चैक किया तो उसमें रखे 90 लाख 50 हजार रुपये रुपये नहीं मिले। राशि गायब देखकर जाट सकते में आ गया। जाट ने शंका जाहिर की कि उसने अपने भतीजे स्व. शंकर जाट की पुत्री पूजा को बेटी बनाकर अपने घर में रखा था, जो एक साल से बक्षु के घर पर ही थी। वह 10 जून को अपने ससुराल चली गई। बक्षु ने आरोप लगाया कि उसने पारिवारिक स्तर पर जानकारी की तो पता चला कि यह राशि पूजा ही लॉकर से चुराकर लेकर गयी है। पूजा के साथ अन्य पारिवारीक सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है । पुलिस ने इस चोरी को लेकर केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिये। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि लॉकर को चाबी से खोलकर चोरी करने के बाद वापिस लॉकर को लॉक करके चाबी को वहीं पर रख दिया । जिससे प्रथम दृष्टया घर के सदस्यों में से ही चोरी में सहयोग होने की शंका के आधार पर सभी सदस्यों व जानकार व्यक्तियों से तकनीकि रूप से कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की गई । परिवादी के दूर के रिश्ते की महिला संदिग्ध प्रतीत हुई जिससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने परिचितों की सहायता से चोरी करना कबूल किया । साथ ही यह भी सामने आया कि वारदात के समय सोये हुये गृहस्वामी की पत्नी की कनगती से लॉकी की चॉबी प्राप्त कर यह वारदात की। इसके बाद अपने परिचितों से संपर्क कर घर से रुपये बाहर भेजे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में भोली निवासी सुरेश जाट पुत्र देवीलाल जाट, हंसराज उर्फ सोनू पुत्र रामलाल जाट, चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी नारायण जाट पुत्र रामचन्द्र जाट व भैंसा कुंडल निवासी पूजा चौधरी पत्नी कैलाश चन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही से चोरी की राशि में से 82 लाख रुपये नकद, चोरी के डेढ़ लाख रुपये से खरीदी एक कार व वारदात में काम ली बाइक भी बरामद की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजपााल, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा, दीवान मुकेश आदि शामिल थे।  

Tags:    

Similar News