भीलवाड़ा -युवक व महिला के शव मिले, खाली भूखंड में थे बदबु मार रहे शव, फैली सनसनी

Update: 2024-05-29 13:58 GMT
भीलवाड़ा -युवक व महिला के शव मिले, खाली भूखंड में थे बदबु मार रहे शव, फैली सनसनी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में जौधड़ास निर्माणाधीन ओवरब्रिज क्षेत्र में बुधवार को एक खाली भूखंड में एक युवक व महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी न तो शवों की पहचान नहीं हो पाई और न ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाये हैं। पुलिस का मानना है कि शव एक दिन पुराने हो सकते हैं। दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिये गये।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक आरके गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि 200 फीट रोड़ स्थित जौधड़ास क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से जौधड़ास की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खाली भूखंड में दो शव होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भूखंड में एक महिला और युवक के शव पड़े होकर बदबु मार रहे थे। मृतकों के 40 से 45 साल के हैं। इनकी पहचान के पुलिस ने प्रयास किये, लेकिन अभी दोनों को किसी ने नहीं पहचाना। ऐसे में शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं। शव एक दिन पुराने बताये जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं है। ऐसे में मौत के कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाये। इनकी मौत शराब पीने के बाद पानी नहीं मिलने, गरमी और अन्य किसी कारण से हो सकती है। वास्तविक कारण मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे। 

Similar News