LIVE: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कर रहे हे संबोधित
2027 से किसान को दिन में बिजली मिलेगी, भीलवाड़ा के वस्त्र नगर की पहचान बरकरार रखी जाएगी
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा भारत माता जी जय पर बोले दस हजार करोड़ की योजना यहां से शुरू हुई आवाज बुलंद होनी चाहिए।
उदयपुर में आवाज खराब
प्रतापगढ़ में 132 के ग्रिड का शुभारभ
गंगानगर में 125मेगावाट की बैटरी ऑफ इन्वेंटर की पूरेंजिले को सौगात दी
जन संवाद करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि 30 मार्च को सनातन ओर संस्कृति की ओर जोड़ कर अनुकरणीय कार्य किया है। जिस दिन राजस्थान दिवस मनाने की परम्परा शुरू हुई उस दिन भी नववर्ष प्रतिपदा था।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल डिजिटल क्यू एप का शुभारभ किया जिसमें घर बैठे अपनी अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
समारोह में शामिल लोग
केवल कार्यक्रम नहीं हमारी जवाब देही है जिसमें विकास एवं सुशासन देना है
आज का दिन केवल कार्यक्रम नहीं संकल्प है