तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी, पहचान के किये जा रहे हैं प्रयास

By :  prem kumar
Update: 2024-06-21 10:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सुवाणा तालाब में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पाई गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया डूबने से मौत होना माना जा रहा है।

सदर थाने के दीवान गुड्डू सिंह ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार को सुवाणा तालाब में एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाया। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे शव की पहचान नहीं हो पाई। अज्ञात व्यक्ति के हाथ पर अंग्रेजी में बीएलसी गुदा है। वह वह टीशर्ट और धोती पहने हैं। सिर पर छोटे बाल। चेहरे पर सफेद दाढ़ी है। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पहचान के पुलिस प्रयास कर रही है। उधर, पुलिस का मानना है कि उक्त व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेंगे। 

Tags:    

Similar News