शहर के विभिन्न इलाकों में कल छह घंटे बंद रहेंगी बिजली

By :  prem kumar
Update: 2025-03-28 12:45 GMT
शहर के विभिन्न इलाकों में कल छह घंटे बंद रहेंगी बिजली
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में छह घंटे बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी पटेलनगर ग्रिड से संबंधित पटेल नगर सेक्टर 1 से 11, पटेल नगर विस्तार, इंदिरा विहार, अरिहंत विहार, पारस विहार,तेजा विहार श्री जी इनक्लेव, मयूर स्कूल के आस पास, बापू नगर जी, एच, आई सेक्टर का कुछ हिस्सा, एस टेक स्कूल के आस पास, राजस्थान पत्रिका प्रेस, कमला विहार, कमला हाइट, केसरिया पारस, केसर कुंज, पारस कुंज,आदर्श नगर, श्री गोविंदम रेजीडेंसी, स्विफ्ट कॉलेज,एवम 11 नंबर पटेल नगर 33 केवी पटेल नगर ग्रिड से संबंधित क्षैत्र तथा संगम प्रोसेस हमीरगढ़ , जबकि 11 केवी आज़ाद नगर फीडर से संबंधित आजादनगर सेक्टर ए, बी, कुम्भा छात्रावास, कुम्भा स्कूल, शर्मा क्लिनिक, पोखर आलूबड़ा, सांवरिया मंदिर, यू एम डी एस, पुराना बस स्टैंड, चित्तौड़ रोड, 11 केवी आजादनगर फीडर से संबंधित क्षेत्र में शनिवार को सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।  

Similar News