बिजौलियां में बेखौफ चोर- मकान पर बोला धावा, नकदी व जेवरात ले उड़े

By :  prem kumar
Update: 2024-06-22 07:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाना इलाके में आये दिन हो रही चोरी की वारदातों से जाहिर है कि इलाके में चोर बेखौफ हैं और पुलिस बेपरवाह। ये ही वजह है, जिससे कि चोर एक और मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात चुराने में सफल रहे। इस वारदात के बाद सलावटिया में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, सलावटिया निवासी रमेशचंद्र पुत्र पेमा रैगर का मकान इस बार चोरों का निशाना बना। चोरों ने रमेश के मकान के पीछे खाली जगह में बल्ल्यिां लगाई और छत पर पहुंच गये। जहां से चोरों ने छत पर बने जंगले के कुंदे तोड़ दिये और कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, मांदलिया, चांदी की तोडिय़ां और 5 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। चोरी का पता शनिवार सुबह चल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेते हुये गृहस्वामी से रिपोर्ट ली। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। 

Tags:    

Similar News