बजरी माफियाओं ने काका-भतीजे पर भांजी लाठियां, खेत के पास से बजरी निकालने से मना करने पर उपजा विवाद

भीलवाड़ा बीएचएन। खेत के पास से बजरी निकालने से मना करने पर फसल की रखवाली करने गये काका-भतीजे पर बजरी माफियाओं ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में घायल काका-भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना, मांडल थाना इलाके में बीती रात हुई।
जिपिया निवासी कैलाश 35 पुत्र रामलाल गुर्जर व उसके भतीजे ओमप्रकाश 22 पुत्र शांतिलाल कीर को बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां कैलाश ने मीडिया को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे वह अपने भतीजे ओमप्रकाश के साथ खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। दोनों खेत के चक्कर लगाकर आये, तभी वहां खेत के पास से कुछ लोग बजरी निकाल रहे थे। कैलाश ने कहा कि इन लोगों को उन्होंने वहां से बजरी निकालने से मना किया। इससे खफा होकर बजरी माफियाओं ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया। हमले में दोनों काका-भतीजा घायल हो गये। आरोपितों ने धमकी दी कि दुबारा इस रास्ते पर आये तो काट कर डाल दूंगा। कैलाश ने बताया कि हमला करने वालों में रामेश्वर, कमलेश, नारायण सहित अन्य लोग शामिल थे। फिल्हाल घायल काका-भतीजे का अस्पताल में उपचार जारी है।