फलोदी-बीकानेर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, दंपती समेत चार की मौत, 12 घायल

Update: 2025-11-01 06:57 GMT


फलोदी। बीकानेर नेशनल हाईवे-11 पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें टेम्पो को पीछे से ट्रॉले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। मृतकों में तीन वयस्क और एक बच्ची शामिल हैं। हादसा फलोदी के मलार रोड स्थित भादू रेस्टोरेंट के सामने रात करीब 10 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, टेम्पो में सवार सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, जो गेहूं की फसल काटने के लिए फलोदी आए हुए थे। हादसे में टीना (12) पुत्री राय सिंह और जगदीश (32) पुत्र रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। पूजा (30) पत्नी जगदीश ने जोधपुर रेफर किए जाने के दौरान ओसियां के पास दम तोड़ दिया, जबकि टेम्पो चालक गोपीलाल पुत्र बंशीलाल की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के कोऑर्डिनेटर भंवरलाल कुमावत दो एम्बुलेंसों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. प्रेमप्रकाश सुथार और डॉ. कैलाश जोशी की टीम ने अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया। पांच गंभीर घायलों — गोपी लाल, अशोक, बाबूलाल, पूजा और रोशनी — को जोधपुर रेफर किया गया। इनमें से पूजा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बाकी घायलों में भोला, रामबाई, किंजर, सुगंध, जे. राहुल, रोशनी, ममता, अंजना और राहुल शामिल हैं, जिन्हें देर रात जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी भंवराराम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। ट्रॉले चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News