चौकीदार को डरा-धमकाकर रुपये मांगने व थार जीप का शीशा तोडऩे वालाजमील डॉन साथी सहित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की मोहम्मदी कॉलोनी में एक मकान के चौकीदार को देर रात डरा-धमकाकर रुपये मांगने व पत्थर मारकर थार गाड़ी के शीशे तोडऩे के मामले में कोतवाली पुलिस ने जमील डॉन और उसके साथी नवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम ली बाइक भी जब्त की है।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि 26 जून को बृजेश सोनी ने रिपोर्ट दी कि वह, मोहम्मदी कॉलोनी में मंसुरी बिल्डर के मकान मंसुरी पैलेस पर चौकीदारी करता है। 6 जून की रात 1.10 बजे वह, इस मकान पर चौकीदारी कर रहा था। इस दौरान दो बाइक पर चार युवक आये और मकान के बाहर बाइक रोकी। इन युवकों ने उसे आवाज दी और कहा कि तेरा सेठ कहां है। इस पर परिवादी ने अनभिज्ञता जाहिर की तो चारों युवकों ने उसके साथ गाली-गलौच कर रुपये की मांग की और डराया-धमकाया। वह चिल्लाया तो मारने की नीयत से युवकों ने उस पर ईंट फैंकी, जो उसके सेठ की थार गाड़ी पर लगी, जिससे शीशा टूट गया। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये। इस टीम ने करीब 50-60 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण करते हुये इन युवकों की पहचान करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में नई ईरांस निवासी रसीद उर्फ जमील डॉन 21 पुत्र अमिन अली शाह और नई ईरांस के ही नवल सिंह 21 पुत्र देवीसिंह चुंडावत शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपितों से वारदात में काम ली एक बाइक भी जब्त की है।