नाबालिग लडक़ी को जयपुर से ले आई पुलिस, आरोपित व सहयोगी गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। ग्यारह मार्च को अगवा नाबालिग लडक़ी को बनेड़ा पुलिस जयपुर जिले से दस्तयाब कर ले आई। इस मामले में लडक़ी को भगा ले जाने के आरोपित व उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि थाना सर्किल से 16 साल नौ माह की एक नाबालिग लडक़ी 11 मार्च को घर से लापता हो गई। इसे लेकर लडक़ी के परिजनों ने थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुये कई सीसी टीवी कैमरे और मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालते हुये तलाश शुरु की। अथक प्रयास के बाद पुलिस को यह लडक़ी जयपुर जिले में मिल गई। पुलिस ने लडक़ी को दस्तयाब कर उसे फरार करने के आरोप में नवाब खां कायमखानी को, जबकि लडक़ी को भगाने में आरोपित का सहयोग करने के आरोपित फिरोज खां को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु की है। बता दें कि इस घटना को लेकर चार दिन पहले ग्रामीणों ने बनेड़ा एसडीएम को ज्ञापन देकर नाबालिग की तलाश और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर बनेड़ा बंद करवाया जायेगा।