पैंसठ साल के बुजुर्ग पिता को पीटता है बेटा, खाने को भी नहीं देता, शराब के लिए मांगता है रुपये, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-21 08:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक बुजुर्ग को उसका बेटा खाने को नहीं देता और मारपीट करता है। इतना ही नहीं, वह बुजुर्ग से शराब के लिए रुपये की मांग भी करता है। रुपये नहीं देने पर उसे घर से बाहर निकाल देता है। बेटे से परेशान बुजुर्ग ने न्यायालय की शरण लेते हुये इस्तगासे से जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सेहलादाता निवासी जगदीशलाल पुत्र मोहनलाल मीणा ने बेटे शैतान मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बुजुर्ग का कहना है कि वह शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होकर बीमार रहता है। उसकी पत्नी की पहले मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा शैतान मीणा है, जो कारीगर का कार्य करता है। उसे इस काम से अच्छी आय प्राप्त होती है । इसके बावजुद भी उसका पुत्र उसे खाने-पीने के लिए कुछ नहीं देता व शराब पीकर मारपीट करता है । शराब पीने के लिए पैसे मांगता है । उसने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपित बेटा उसे घसीटते हुये घर से बाहर निकाल देता है। साथ ही यह धमकी देता है कि घर में रहना है तो उसे रोजाना शराब के पैसे देने होंगे। पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने शराब के लिए गांव के कई लोगों से उधार रुपये ले रखे हैं, उनको भी रुपये नहीं लौटाये। लेनदार, परिवादी से रुपये मांगते हैं, इसे लेकर वह काफी परेशान है। उसका गांव में रहना भी दुभर हो गया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Tags:    

Similar News