अचानक जेल पहुंची टीम, छाना चप्पा-चप्पा, 367 बंदियों की ली तलाशी, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

By :  prem kumar
Update: 2024-06-29 14:30 GMT

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शनिवार शाम को प्रशासन और पुलिस की टीम अचानक जिला कारागृह पहुंची और छानबीन शुरु की। चप्पा-चप्पा छाना, प्रत्येक बंदी और बैरिक की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु टीम को नहीं मिली। इसके चलते जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जेल व पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे उपखंड मजिस्ट्रेट (आईएएस) निवृत्ति सोमनाथ आव्हाद के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी, जवान और आरएसी का जाब्ता अचानक जिला कारागृह पहुंचा और जेल में सर्च शुरु की। जेल के सभी आठ बैरिक्स के साथ ही जेल परिसर का चप्पा-चप्पा छाना। सभी 367 बंदियों की सघन तलाशी ली। एक घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान जेल परिसर और बंदियों के पास कोई संदिग्ध सामग्री और वस्तु नहीं मिली। इसके चलते जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस कार्रवाई में उपखंड मजिस्ट्रेट के साथ डीएसपी सिटी अशोक जोशी, महिला थाना प्रभारी विद्या मीणा, कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल, प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर जसवंत देव, जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़, उप कारापाल स्वीटी स्टेला, हीरालाल गुर्जर,पुलिस जाब्ता, जेल व आरएसी स्टाफ शामिल था।  

Tags:    

Similar News