कैफे संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बाइक से आये थे हमलावर, कैफे में बैठकर शराब पीने से मना करने से नाराज होकर किया हमला

By :  prem kumar
Update: 2024-07-04 12:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गुंडागर्दी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आये दिन हमले, मारपीट व चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ती वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल है। ऐसी ही एक और वारदात गुरुवार को आजाद नगर से सामने आई, जहां एक कैफे संचालक को सरेआम इसलिये चाकू मार दिये, क्यूंकि उसने हमलावर को कैफे में बैठकर शराब पीने से मना कर दिया था। घायल कैफे संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजाद नगर निवासी हर्षवर्धन 21 पुत्र कमलसिंह राजपूत का आजाद नगर में ही मजाको के नाम से कैफे हैं। जहां एक दिन पहले गैलेक्सी नामक युवक शराब लेकर आया और वहां बैठकर शराब पीना चाहता था। लेकिन कैफे संचालक ने उसे अनुमति नहीं दी। इसे लेकर वह धमकी देकर चला गया। गुरुवार को गैलेक्सी अपने चार-पांच साथियों के साथ बाइक लेकर कैफे पर पहुंचा, जहां हर्षवर्धन मौजूद था। गैलेक्सी व उसके साथियों ने हर्षवर्धन के साथ मारपीट की ओर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये। चाकू के ये वार हर्ष वर्धन के सिर, हाथ व जांघों पर लगे, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। उधर, सरेआम चाकू से हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल हर्षवर्धन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। 

Similar News