LIVE: नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री ली शपथ: शपथ के बाद PM से मिलाया हाथ, सम्राट चौधरी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ
अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव सहित इन नेताओं के पास पहुंचा फोन
आज सीएम नीतीश कुमार 10 वीं बार सीएम बनेंगे। वहीं, मंत्री पद की शपथ के लिए अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, दीपक प्रकाश को फोन आ चुका है।
चार्टर्ड प्लेन से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे नेता
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना एयरपोर्ट पर वीवीआईपी आवाजाही तेज हो गई है। बुधवार रात से चार्टर्ड विमानों का पटना में लैंडिंग सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार देर रात तक कुल चार चार्टर्ड प्लेन पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जिनसे कई बड़े मुख्यमंत्री और मंत्री उतरे। चार्टर्ड विमान से गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अलग-अलग विमानों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा मंत्री एकनाथ शिंदे पटना पहुंचे।
आने लगे कॉल
जदयू कोटे से मंत्री बनने के लिए विधायकों को फोन आने लगे हैं। पार्टी के सीनियर लीडर और सीएम के करीबी विजय चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, अशोक चौधरी और बिजेंद्र यादव को कॉल आया है।