नगर परिषद की लापरवाही से कोटा बाईपास पर लग रहे है कचरे के ढेर, भरा जा रहा है खदानों में

Update: 2024-07-11 11:50 GMT

भीलवाड़ा । कोटा बाईपास नगर परिषद की लापरवाही से कचरा घर बनता जा रहा है। कचरे को समाप्त करने के लिए सांगानेर ले जाने के स्थान पर यहां खदानों में भरा जा रहा है। सड़क किनारे कचरा डालने से यहां दिनभर गायों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कोटा बाईपास पर कचरा स्टैण्ड बनाया हुआ है। शहर भर का कचरा यहां लेकर पहले ऑटो टिपर यहां खाली करते है और बाद में इसे सांगानेर स्थित कीर खेड़ा ले जाया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से कचरे के कई टिपर खदानों में खाली किये जा रहे है और सड़क किनारे भी कचरे के ढेर लगते जा रहे है जिससे बाहर से आने वाले लोगों की निगाह में शहर की छवि भी खराब हो रही है। वहीं गायों के जमावड़े के चलते दुर्घटनां की आशंका भी बनी रहती है। यही नहीं इस कचरे में कई लोग अपनी रोजी रोटी की तलाश करते नजर आते है। लेकिन परिषद चौकीदार मूकदर्शक बने बैठे रहते है।

Similar News