युवा मिटाएगा भ्रष्टाचार - ब्रजराज सिंह

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 12:26 GMT

 भीलवाड़ा  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. राजकुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री राजू राम घांसी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजराज सिंह एएसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि. भ्रष्टाचार की जड़े समाज में बहुत गहरी पहुंच चुकी है। वर्तमान परिदृश्य में भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट, रोवर रेंजर को प्रेरित किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी स्वयं सेवको, एनसीसी कैडेट, रोवर रेंजर को दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पारसमल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर एवं लिखित शिकायत कर लोक सेवक द्वारा किए ज़ा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। स्वयं सेवको, एनसीसी कैडेट, रोवर रेंजर से संवाद में उन्होंने विभाग की विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से भारतीय दंड संहिता एवं अपराधी को रंगे हाथ पकड़ने की प्रक्रिया की जानकारी सभी स्वयं सेवको, एनसीसी कैडेट, रोवर रेंजर को दी। प्राचार्य प्रो. राजकुमार चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलवाई। उन्होने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वह अपने आसपास और अपने आचार-विचार और व्यवहार से व्यक्तियों को प्रेरित कर अपने घर, परिवार और समाज में भ्रष्टाचार में साथ न देने और अपने साथ होने वाले किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को करने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक डॉ. कमोद सिंह मीणा ने सभी अतिथियों एवं संकाय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. संतोष आनंद, प्रो. कश्मीर भट्ट, प्रो. धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ. कांता मीणा, डॉ. वी. एल. आर्य, प्रवीण कुमार टाक, श्रीमति प्रतिभा डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. चेतना कुमावत, लक्ष्मण लाल गुर्जर, रिद्धि बरवड, निधि गुप्ता, रवि कुमार, नेहा आंचलिया, अमिता सारस्वत, आशा पांडे, ज्योति आचार्य, विनीता निर्वाण आदि उपस्थित रहे।

Similar News