मण्डावर सरपंच प्यारी शी रिप्रेन्ट्स से सम्मानित
By : vijay
Update: 2024-07-19 14:21 GMT
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान को शी रिप्रेन्ट्स 2024 से सम्मानित किया गया। इसमें देशभर की कुल 40 चयनित प्रगतिशील महिला सरपंचो ने भाग लिया। साप्ताहिक समारोह में महिला राजनीति संभावनाओं , चुनोतियों, समाधान, गुड पॉलिटिक्स, ग्राम विकास की चुनोतियों, 2047 के गांवों की अवधारणा, वितीय प्रबंधन, शैक्षिक माहौल, रोजगार की संभावना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। देश के 40 गांवों के सूचीबद्ध विशिष्ट कार्यो को सभी 40 गांवों में नवाचार के रूप में करने की कार्ययोजना बनाई गई। इन 40 गांवों को 2030 तक हर सुविधा से लैस बनाने की प्रतिबद्धता के साथ समापन हुआ।