शास्त्रीनगर में युवक से मारपीट, कैफे में घुसे युवक, दरवाजा तोड़ा

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 14:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के शास्त्रीनगर में एक युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। बचने के लिए युवक कैफे में चला गया, जहां इन युवकों ने कैफे का दरवाजा तोड़ दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

कोतवाली सूत्रों के अनुसार, कालू नामक युवक के साथ दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने मोहन पान की दुकान के पास रोका और मारपीट की। इसके चलते कालू पास ही कैफे में चला गया। जहां ये युवक भी उसके पीछे गये। आरोप है कि युवकों ने वहां भी काूल से झगड़ा कर कैफे का गेट तोड़ दिया। झगड़े की सूचना पर डीएसपी सिटी अशोक जोशी, कोतवाल राजपाल सिंह, थानेदार ओपी गोरा, एएसआई कमलेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। इससे पहले युवक वहां से जा चुके थे। कोतवाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर झगड़ा करने वाले युवकों का पता लगाया जा रहा है। 

Similar News