माण्डलगढ़ विधायक शर्मा ने विधानसभा दूसरे सत्र की बैठक में चिकित्सा एव स्वास्थ्य की मांग को उठाया

By :  vijay
Update: 2024-07-19 18:04 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) 16वीं राजस्थान विधानसभा के दूसरे सत्र की बैठक में शुक्रवार को अनुदान की मांग संख्या 27 व 28 के तहत माण्डलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की मांग को सदन की पटल पर रखी।

इस दौरान विधायक शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में जिला स्तर पर कैंसर हॉस्पिटल खोलने, बड़लियास और सलावटिया पीएसी को मॉडल सीएससी में क्रमोन्नत करने, बरुन्दनी, नंदराय और जलिंद्री पीएसी को सीएससी में क्रमोन्नत करने, जोजवा, गेंदलिया, ककरोलिया घाटी व किशनगढ़ सब सेंटर को पीएसी में क्रमोन्नत करने, बीगोद व बड़लियास केंद्र पर 108 एंबुलेंस शुरू करने की मांग, बड़लियास केन्द्र के जर्जर भवन को नया बनाने, भैरू खेड़ा, गोविंदपुरा, गंधेरी, दांतडा छोटा, देवली व चोहली में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की। साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा में बजट के दौरान बिजौलियां में उप जिला चिकित्सालय की सौगात देने पर विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News