भाजपा जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक आयोजित

Update: 2024-07-20 10:58 GMT

भीलवाड़ा। भाजपा जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी व सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, बालूलाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, रामचंद्र सेन,पूर्व जिलाध्यक्ष एल एन डाड, लादूलाल तेली भी मंचासीन रहे।

कार्यसमिति में संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ जिले की सातों विधानसभाओं के सभी मंडलों की गति प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला संगठन की ओर से राजनैतिक, धन्यवाद एवं अभिनंदन प्रस्ताव भी पारित किए गए। कार्यसमिति बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News