रमेश पाराशर बने शहर अध्यक्ष
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-22 07:00 GMT
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली) । पाराशर ऋषि के नंदन भगवान वेदव्यास महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे पाराशर भीलवाड़ा समाज द्वारा सुभाष नगर छोटी पुलिया छात्रावास में रमेश पाराशर रूपाहेली को भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही भगवान वेदव्यास जी महाराज की पूजा अर्चना कर पाराशर वंशजों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया ।