सम्पूर्ण श्रावण मास में भक्त बनाएंगे सवा लक्ष पार्थिव शिवलिंग

Update: 2024-07-22 13:50 GMT

भीलवाड़ा श्रावण मास आते ही समस्त भक्त शिव की आराधना मे लीन हो जाते हैं। श्री सिद्ध बलि हनुमान ॐकारेश्वर महादेव मंदिर लव गार्डन रोड़ पर स्थित देवादास की बगीची में सम्पूर्ण श्रावण मास में जन कल्याणार्थ सवा लाख पार्थिव शिव लिङ्ग निर्माण महोत्सव का शुभारंभ गुरुपूर्णिमा से होगा

सेवा समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया की पार्थिव शिव लिङ्ग निर्माण के लिए विशेष तीर्थों से मिट्टी मंगाई गई है काली मिट्टी में मिलाकर शिव लिंग निर्माण किए जाएंगे जिसमें रोज भक्त प्रातः 9 बजे से 11:00 बजे तक पार्थिव शिव लिङ्ग निर्माण कर पूजा-रुद्रा अभिषेक के बाद श्रृंगार कर दर्शनार्थ स्थापित किये जावेगे। प्रतिदिन दोपहर सत्संग, महामृत्युंजय जाप ,भजन कीर्तन, श्रावण के हर सोमवार को रोज श्री ओंकारेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा जिसमें अर्धनारीश्वर, महाकाल शृंगार

वीर बजरंगी, श्री नाथ जी स्वरूप व वर राजा के श्रृंगार के दर्शन होगे- आश्रम के संत शिरोमणी श्री जागेश्वर दास जी महाराज ने

समस्त भक्तो को शिवलिंग निर्माण के लिए आमंत्रण किया है। जिसमे समाज सेवा संस्था ,महिला मंडल ,पारिवारिक जन आकर सामूहिक अपने हाथो से बनाकर पूजा करे व अपनी मनोकामना को पूर्ण करे दुधाधारी गोपाल मंदिर के आचार्य पं. गौरीशंकर शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा प्रतिदिन पूजा अभिषेक सत्संग के आयोजन संपन्न होंगे

सभी भक्तो के लिए मिट्टी की व्यवस्था मंदिर पर की गई हे भक्त प्राप्त कर शिव लिंग बना कर श्रावण मास में अभिषेक कर सकते हे 

Similar News