गांवों में बिजली कटौती की समस्या के समाधान हेतु कल कॉंग्रेस देगी ज्ञापन

Update: 2024-07-22 13:53 GMT

भीलवाड़ा  । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर द्वारा 20 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की गयी घोषणा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती ,झूलते तारों और ट्रांसफॉर्मर बदलने की समस्या के तुरंत समाधान के लियॆ जिला स्तर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में दोनों जिलों में ज्ञापन दिया जायेगा। ज्ञापन देने के लियॆ मंगलवार को कॉंग्रेसजन प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को ज्ञापन देने जायेंगे जिसमें जिला कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारी , पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी, ब्लॉक, मण्डल एवं नगर अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष , पंचायती राज संस्थाओं और निकायों के चुने हुऐ प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी ,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होंगे। जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भी ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें शाहपुरा क्षेत्र के जिला कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारी , पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी, ब्लॉक, मण्डल एवं नगर अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष , पंचायती राज संस्थाओं और निकायों के चुने हुऐ प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी ,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे।ज्ञापन में विद्युत विभाग को अघोषित बिजली कटौती , जले हुऐ ट्रांसफर बदलने , प्रायटीलिस्ट से कनेक्शन करने तथा करंट से आये दिन होने वाली मौतों का समय पर मुआवजा दिलाने की समस्या के समाधान हेतु 10 दिन का अल्टीमेटम दिया जायेगा।

Similar News