भीलवाड़ा में शिक्षा में संयुक्त निदेशक कार्यालय स्थापित किया जाए

By :  vijay
Update: 2024-07-22 17:00 GMT

भीलवाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र देकर भीलवाड़ा में शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक कार्यालय स्थापित करने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भीलवाड़ा जिला संयुक्त निदेशक अजमेर के अधीन है लेकिन नए जिलों के गठन के उपरांत भीलवाड़ा जिले को विभाजित कर शाहपुरा नया जिला बनाया गया है और शाहपुरा जिले को संयुक्त निदेशक अजमेर के अधीन रखा गया है जबकि भीलवाड़ा जिले को संयुक्त निदेशक उदयपुर के अधीन रखना प्रस्तावित है जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है, अतः संगठन की मांग है कि भीलवाड़ा में ही संयुक्त निदेशक शिक्षा का कार्यालय स्थापित किया जाए एवं भीलवाड़ा के नजदीकी नवगठित शाहपुरा एवं चित्तौड़ जिलों को इसके अधीन रखते हुए तीनों जिलों के शिक्षकों को राहत मिलेगी, संभागीय मुख्यालय नहीं होने के बावजूद भी भीलवाड़ा में संयुक्त निदेशक शिक्षा का कार्यालय स्थापित किया जा सकता है क्योंकि इस तरह 2015 में भी प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से संभाग मुख्यालय नही होते हुए भी पाली में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय स्थापित किया गया जहां वर्तमान में संयुक्त निदेशक कार्यालय स्थापित है।

Similar News