पौधे लगाने से भी अधिक उनका संरक्षण जरूरी - पाठक

By :  prem kumar
Update: 2024-07-23 12:46 GMT

 भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह द्वारा निःशुल्क पौधे व ट्रीगार्ड वितरण अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने आमजन को पौधे वितरित करते हुए कहा कि पौधे लगाना तो महत्वपूर्ण कार्य है ही, साथ ही उनका संरक्षण करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। पाठक ने संगम उद्योग समूह द्वारा किये जा रहे अभियान को शहर मंे हरियाली बढाने व प्रदूषण कम करने की दिशा में सार्थक कदम बताया। संगम समूह के प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने बताया कि आज आमजन को व शमशान, धार्मिक स्थल एवं विद्यालयों को 8150 पौधें व 455 ट्री-गार्ड का वितरण किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि सभापति पाठक ने कैलाश तिवाड़ी, मनोहर अजमेरा, सुरेश कचोलिया, वर्शिका मित्तल, मधु विकास गुप्ता, मंजू जैन, अनीता डगवाल, संतोष चंदेल, अमीषा मुंदड़ा, मधु बजाज, अनु माली सहित अनेक लोगों को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित किए। ट्री-गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक ने बताया कि जिन लोगों के ट्री-गार्ड हेतु फार्म जमा हुए हैं, उन्हें दूरभाष पर संदेश भेजकर ट्री-गार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Similar News