पुर में मैन रोड अतिक्रमण की चपेट में, नगर परिषद की कार्यवाही शहर तक सिमटी

By :  prem kumar
Update: 2024-07-23 13:15 GMT

 पुर। उपनगर पुर के भीलवाड़ा मैन रोड पर लोगों ने भारी अतिक्रमण कर रखा है जिससे रोड सकड़ा हो गया है तथा आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पुर बाईपास से रोड चौड़ा किया गया है को मात्र छात्रावास तक ही चौड़ा किया गया है जिससे बस स्टैंड, बजरंगपुरा, चुंगी नाका आदि आदि स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान के बाहर पक्का निर्माण कर रोड पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे रोड सकड़ा हो गया है तथा बस स्टैंड, बजरंगपुरा पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है किंतु प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है यहां तक की लोगों ने अपनी दुकानों से आगे 10 से 20 फीट तक पक्का निर्माण कराकर टीन शेड लगा लिए है। वही दुकनो के आगे चाट पकोड़े एवं पानीपुरी वाले ठेलों का भी जमावड़ा लगा रहता है जिनसे दुकान वाले अवैध किराया वसूल रहे है जिससे लोगों का पैदल निकलना भी दुभर हो गया है। नगर परिषद द्वारा मात्र भीलवाड़ा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान भीलवाड़ा शहर तक ही सीमित का दिया गया है जबकि उपनगर पुर के चार वार्ड भी भीलवाड़ा नगर परिषद की सीमा में ही आते हैं किंतु नगर परिषद द्वारा शहर में ही अभियान चलाकर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है वही पुर में इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से अतिक्रमणकारियो के घोसले बुलंद है रोड तंग हो जाने से रोडवेज बस अभी अंदर नहीं आ पा रही है तथा प्राइवेट बस वाले भी जाम की स्थिति से बचने के लिए बाईपास से ही होकर कर गुजर रहे है। मैन रोड पर अतिक्रमण के कारण लोगों को बसो की सुविधा से भी महरूम होना पड़ रहा है। नागरिकों ने रोड को चौड़ा करने एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

Similar News