कावड़ यात्रा में गूंजे भोले के जयकारे

Update: 2024-07-30 10:36 GMT

भीलवाड़ा। सावन मास के पावन पर्व पर खेड़ा का बालाजी मालोला रोड से शिव भोले के श्रद्धालुओं की एक कावड़ यात्रा बालाजी मंदिर से शिव भोले की जयकारो के साथ रवाना हुई। श्रद्धालुओं के सैलाब के साथ शिव भोले की जयकारो के साथ कावड़ यात्रा अजमेर चौराहा, ग्यारस माता मंदिर, रेलवे स्टेशन, काशीपुरी, कावखेड़ा होते हुए कावड़ यात्रा का आनंद उठाते हुए हरनी स्थित महादेव मंदिर पर जय कारों के साथ पहुंचे और जलाभिषेक किया। कोहिनूर सेवा समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि मालोला चौराहा इकाई की ब्लॉक अध्यक्ष सोनू शर्मा उर्फ संगीता शर्मा के‌ तत्ववधान में कावड़ यात्रा की अगवानी में सोनू शर्मा, पिंकी दाधीच व मोनिका के साथ दीपा, माधुरी जोशी, प्रेम जोशी, चंद्रकांत शर्मा, सोनिया, सरोज शर्मा, माधुरी जोशी, रानू जोशी, रामनारायण शर्मा, ज्योति कलावती छिपा, सुदेश शेखावत, जीतू जोशी आदि मौजूद थे।

Similar News