गौशाला होते हुए भी सड़कों पर सैकड़ो गोवंश

Update: 2024-07-30 14:21 GMT

बेरा (भेरुलाल गुर्जर)  बेरा के पास जसवंतपुरा चौराहे पर श्री राम गौशाला नियमित्त चल रही है सरकार ने जमीन अलॉटमेंट कर श्री राम गौशाला के नाम संस्था का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। करीबन 100 से ज्यादा नंदी गायों बछड़े की देखरेख कर रहे हैं। लेकिन सोचने की बात यह है कि बछड़े 500 से ज्यादा गौ वंश गांव एवं सड़कों पर घूम रहे हैं। जिसको गौशाला के अंदर क्यों नहीं डाला जा रहा है। लोगों ने बताया कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओ से आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। ट्रक चालकों को गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है। क्योंकि अचानक आवारा पशु सड़कों पर आ जाते हैं। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं कई लोगों की तो जान भी जा चुकी हैं।

जसवंतपुरा चौराहे पर शाम को 400-500 गाय एवं बछड़े यहां पर सड़क के पास एवं सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे आम लोगों को भी निकलने में परेशानी होती हैं। सावधानी चूक गए तो हादसे का शिकार होना पड़ता है । सड़क हो या गांव जहां जाए वहां आवारा गाय एवं बछड़े इधर-उधर खेलते हुए दिख जाएंगे लोगों का विचार है कि अगर यह आवारा पशु गौशाला के अंदर रख ले तो समस्या का समाधान हो जाएगा और कई लोगों की जिंदगी भी बच जाएगी। गौशाला गायों की रक्षा एवं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए सरकार ने कहीं कम उठाकर गौशालाओ के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। लोग गायों की देखरेख के लिए डोनेशन भी दे रहे हैं लेकिन फिर भी सैकड़ो की तादाद में गाय एवं बछड़े आवारा घूम रहे हैं। लेकिन उनकी और नहीं तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और नहीं जनप्रतिनिधि। 

Similar News