महिलाओं ने की ओखड़ा ग्यारस की पूजा-अर्चना
By : नरेश ओझा
Update: 2024-07-31 13:03 GMT
भीलवाडा। सावन महीने की एकादशी पर बुधवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से बारिश की कामना की। इस दौरान महिलाओ ने ओखड़ा ग्यारस की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा। महिलाओं ने कथा सुनी, भजन-कीर्तन किए। इस अवसर पर प्रेम देवी पोरवाल, मधु लढ़ा, ललिता, पोरवाल, लीला सोमानी, भगवती पोरवाल, प्रतीक्षा, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।