माली समाज द्वारा श्रावण मास पर भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक
पुर उपनगर पुर के प्राचीन शिवालय फूलमाली समाज की बड़ी हताई गणगौर घाट रोड़, पर-माली मोहल्ला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक किया गया। समाज सेवी लालचंद माली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास मे सवार्थ सिद्धीयोग के शुभ अवसर पर पितृ शान्ति और मनोकांमना पूर्ती व सुख-समृद्धि प्राप्ति हेतु भगवान शिवजी की प्राचीन मूर्ती का विद्वान पंडित मुरलीधर दाधीच के सानिध्य मै विद्द्वान पाँच पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक कराया।आमजनहित में सहस्त्रजलधारा द्वारा नमक-चमक रुद्राभिषेक किया गया । जिसमें भगवान शिव को विभिन्न द्रव्यो से स्नान कराया गया ।इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्णाहुति निमित्त हवन के पश्चात आरती एवं प्रसाद का भोग लगाया गया ।आयोजन में जोड़े सहित रामस्वरूप माली लालचंद माली देवराज माली भवानी राम माली शंकर लाल माली कैलाश चंद्र माली बंसीलाल माली फतेहलाल माली ओम प्रकाश माली देवीलाल माली साखला ने भाग लिया।और सभी समाज के जन सहयोग से भव्य आयोजन किया गया व भगवान शंकर से सुख समृद्धि की कामना की