क्षेत्र से होकर गुजरी कावड़ यात्रा

By :  vijay
Update: 2024-08-03 18:01 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के गांवों से होकर कावड़ यात्रा गुजरी । कावड़ियों ने बताया कि शुक्रवार को त्रिवेणी संगम से पांच कावड़ में जल लेकर कावड़ यात्रा प्रारंभ की, जो सोपुरिया, कुड़ी, सवाईपुर होते हुए ढ़ेलाणा गांव के पास पहुंची, जहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह कावड़ यात्रा ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, चावंडिया होते हुए पुर क्षेत्र के बलिया खेड़ा गांव पहुंचेगी, जहां सोमवार को श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में त्रिवेणी संगम से लाए हुए जल से अभिषेक किया जाएगा ।।

Similar News