नाग पंचमी कल शिव सिद्ध साध्य व हस्त नक्षत्र में नाग देवता की पूजा आराधना

By :  vijay
Update: 2024-08-08 06:43 GMT

नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी इस दिन सनातन धर्म के लोग नाग देवता की श्रद्धा भाव से पूजा कर सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे सावन मास के चलते पूजा के लिए सर्वाधिक भीड़ शिव मंदिरों में ही रहेगी हिमालय के हिम योगी अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंडित सीताराम त्रिपाठी शास्त्री ने बताया कि इस बार नाग पंचमी पर शिव सिद्ध साध्य बालकरण योग व हस्त नक्षत्र रहेगा जो अत्यंत शुभदायक ही रहेगा धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन पितरों के निमित्त तर्पण व धार्मिक स्थलों पर जल के किनारे कालसर्प दोष पूजन भी कराएगे इस दिन लोग शिवलिंग पर चांदी पीतल व तांबे के बने नाग नागिन के जोड़े की छोटी-छोटी प्रतिमाएं चढ़ते हैं सावन मास में कालसर्प योग में नाग नागिन की पूजा से शिव भी प्रसन्न होते हैं सावन मास में नाग नागिन के जोड़े बहते हुए जल में प्रवाहित करवाने से जीवन के कष्ट जड़ मूल से समाप्त हो जाते हैं

Similar News