कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे भोले बाबा के जयकारे

Update: 2024-08-11 15:20 GMT

भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान द्वारा तीसरी कावड़ व कलश यात्रा रविवार को निकली गई। यात्रा भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष व संस्थान के अध्यक्ष रामपाल चौधरी के नेतृत्व में निकली। चौधरी ने बताया कि यात्रा में 551 पुरुषों ने कावड़ और 751 महिलाओं ने कलश लिया यात्रा। हाथीभाटा आश्रम से महंत संत दास महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुई जो पांसल के मुख्य मार्गो से होती हुई पांसल के सभी शिवालयों पर गंगाजल चढ़ाते हुए गेलेश्वर बाबा के यहाँ संपन्न हुई। यात्रा में मुख्य आकर्षण हनुमान जी की झांकी और भोले बाबा की झांकी अघोरी टीम ने लोगो का मन मोहा।

यात्रा का भाजपा के ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा माण्डल के विधायक उदय लाल भड़ाना, भेरू लाल गाडरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, लादू लाल जाट, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह, भेरु अहीर ने फूलों की बारिश कर यात्रा का स्वागत किया और रावणा राजपूत समाज संस्थान पांसल ने मंड के महादेव पर, गौरव दरक, पीयूष जैन, मोहन माली, कैलाश माली, राधेश्यम माली, संतोष खटिक, दिलीप सिंह, मनोहर सिंह, नारायण जाट आदि कावड़ यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

Similar News