मारु बुनकर युवा संगठन की मीटिंग सम्पन्न
By : vijay
Update: 2024-08-12 06:09 GMT
भीलवाड़ा मीटिंग मे अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई आगामी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के विषय पर चर्चा की गई संगठन की सर्व सहमति से राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जायेगा एवं टूर्नामेंट की तारीख अगली मीटिंग मे सर्व सहमति से घोषित की जायेगी
मीटिंग मे मारु बुनकर युवा संगठन के ये पदाधिकारी मौजूद रहे सौरभ कटारिया,लोकेश बिड़ला सत्यनारायण भाटी प्रकाश बुनकर अभिषेक मारु दीपक मारु ओम जी बुनकर नवीन आर्य कैलाश जी बाबू बारूपाल विनोद मलगानी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे